आक्रोशित युवा बोले, घोटाला प्रदेश बना उत्तराखंड, बड़े मगरमच्छों को बचा रही सरकार!

अल्मोड़ा। प्रदेश में सरकारी भर्तियों में हुई धांधली का मामला सुलगने लगा है। गुस्साये युवाओं ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आज मंगलवार को सैकड़ों युवाओं ने चैघानपाटा स्थित गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कई संगठनों के लोग युवाओं को समर्थन देने धरनास्थल पहुंचे।
प्रदर्शनकारी युवाओं का कहना है कि उत्तराखंड आज घोटाला प्रदेश बन गया है। एक के बाद एक जिस तरह भर्तियों में धांधली व अनियमितताएं सामने आ रही हैं, उससे प्रदेश के युवाओं में हताशा व निराशा का माहौल है। इस दौरान युवाओं ने आरोप लगाया कि यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में कई सफेदपोश व बड़े मगरमच्छ भी शामिल हैं, जो सरकार या किसी राजनीतिक पार्टी से संबंध रखते हैं, लेकिन सरकार द्वारा उन्हें बचाने का काम किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here