खटीमा। आज शुक्रवार को रेलवे स्टेशन के पास एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने प्रथम दृष्टया मामला गृह क्लेश का बताया है। उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा में आज शुक्रवार को तेज गति से टनकपुर जा रही ट्रेन के आगे एक युवक ने अचानक कूदकर अपनी जान दे दी। हादसे में युवक के शरीर के दो टुकड़े हो गए। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान राजेश कुमार पुत्र परशुराम निवासी मंडी समिति खटीमा के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ में युवक की मौत का कारण गृह क्लेश होना प्रतीत हुआ है।