‘सीएम डैशबोर्ड’ अब जनता के हवाले

  • दिसंबर से आमजन देख सकेगा विभागों की प्रगति
  • मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने नयार वैली में की घोषणा
  • उत्तराखंड बनेगा सीएम डैशबोर्ड सार्वजनिक करने वाला देश का पहला राज्य

देहरादून। प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों के कार्यो की प्रगति देखने के लिए बनाए गए सीएम मॉनीटिरंग डैश बोर्ड को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अब आम जनता के लिए खोलने की तैयारी कर ली है। दिसंबर से आमजन सीएम डैश बोर्ड पर किसी भी विभाग की प्रगति देख सकेंगे। किसी विभाग के लिए कितना बजट किन योजनाओं के लिए दिया गया। उन योजनाओं पर कितना काम हुआ है और उनकी वर्तमान प्रगति क्या है। वीरवार को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने नयार वैली में एडवेंचर स्पोर्ट्स फेस्टिवल 2020 के उद्घाटन मौके पर कहा कि आमजन को विभागों द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी होनी चाहिए। डैश बोर्ड में कोई भी व्यक्ति प्रशंसा अथवा शिकायत के रूप में अपनी टिप्पणी दर्ज कर सकता है। सरकार तत्काल उसका संज्ञान लेगी।
एडवेंचर स्पोर्ट्स फेस्टिवल 2020 उद्द्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने करीब 40 मिनट तक गढ़वाली भाषा में जनता के सामने अपनी बात रखी। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में जनता ही जनार्दन है। जनता ही प्रधान, विधायक, मुख्यमंत्री, सांसद व प्रधानमंत्री चुनती है, इसलिए उसे यह जानने का पूरा अधिकार है कि सरकार ने किस जिले और विभाग के लिए कितना बजट आवंटित किया और बजट का योजनाओं में सदुपयोग हो भी रहा है या नहीं। सीएम ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री डैश बोर्ड’ को अभी तक सचिव स्तर के अधिकारी ही देख सकते थे। लेकिन, अब आम लोगों के लिए अगले माह यह खोल दिया जाएगा। सरकार बाकायदा इसकी लॉचिंग करेगी। सीएम डैशबोर्ड के लिए सॉफ्टवेयर एनआइसी व आइटीडीए ने विकसित किया है। नागरिक सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए मुख्यमंत्री खुद डैशबोर्ड के माध्यम से विभागों के जन सेवाओं का अनुश्रवण करते हैं। इसमें सचिवालय से लेकर जिलों तक के विभागों पर सीधे मुख्यमंत्री नजर रखते हैं। डैशबोर्ड में दर्ज विभागवार डाटा में प्रत्येक योजना के बजट व उसकी भौतिक व वित्तीय प्रगति की रिपोर्ट रहती है। डैशबोर्ड को जनता के हवाले करने से उत्तराखंड देश में पहला राज्य बन रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here