उत्तराखंड में दिखने लगा यास तूफान का असर

  • प्रदेश के सभी जिलों में कल रात से हो रही है बारिश
  • ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे सोमवार से बंद

देहरादून। यास तूफान का असर अब उत्तराखंड में देखने को मिल रहा है। सोमवार रात को उत्तराखंड के सभी जिलों मंे तेज बारिश हुई। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक अगले 24 घंटे में देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ जैसे जिलों में भारी बारिश के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। राज्य के ज्यादातर पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही तेज बौछार पड़ने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ. रोहित थपलियाल के मुताबिक अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से लगातार नम हवाओं का आना जारी है। राज्य के ज्यादातर पर्वतीय क्षेत्रों में तेज बौछार के साथ ही मैदानी क्षेत्रों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना जताई गई है। उधर, ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे सोमवार को भूस्खलन होने से बंद पड़ा है। हाईवे का 40 मीटर हिस्सा ध्वस्त हो गया है। एनएच के अधिकारियों के अनुसार, दोपहर तक राजमार्ग को खोलने का प्रयास किया जा रहा है। उधर, हाईवे बंद होने से रुद्रप्रयाग व चमोली जिले में जरूरी वस्तुओं की सप्लाई भी ठप हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here