देहरादून। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी की गई रिपोर्ट में पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, नैनीताल, चंपावत जिलों में 12 और 13 जून को कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। पौड़ी, पिथौरागढ़, नैनीताल, चंपावत, अल्मोड़ा, ऊधमसिंहनगर, देहरादून और टिहरी जिले में भारी बारिश की संभावना है। इसे देखते हुए रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। पर्वतीय क्षेत्रों में बिजली गिरने की भी आशंका है। मैदानी इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में काले घने बादल छाए रह सकते हैं।