पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तराखंड में बदलेगा मौसम, बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान

देहरादून। उत्तराखंड में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। हालांकि शनिवार को ज्यादातर इलाकों में गुनगुनी धूप खिलने से ठंड से थोड़ी राहत जरूर है। लेकिन सुबह-शाम की ठिठुरन बरकरार है। मैदानों में हल्का कोहरा और पहाड़ों में पाला जमने से मुश्किलें बढ़ रही हैं। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार रात से उत्तराखंड में मौसम करवट बदल सकता है। रविवार को पहाड़ के ज्यादातर इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। 28 दिसंबर को पूरे प्रदेश में बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पुर्वानुमान के अनुसार, शनिवार को राज्य में मौसम शुष्क रहेगा। 26 को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी का अनुमान है। बाकी जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। 27 दिसंबर को राज्य के सभी पर्वतीय जिलों में बारिश का अनुमान है। बर्फबारी भी हो सकती है। 28 दिसंबर को पूरे उत्तराखंड में हल्की बारिश की संभावना है। 2500 मीटर और इससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 29 दिसंबर को बारिश और बर्फबारी में बढ़ोतरी हो सकती है।इन दिनों सूबे में पहाड़ से मैदान तक कंपकंपी छूट रही है। प्रदेश के ज्यादातर इलाके सर्द हवा की चपेट में हैं। पहाड़ों में कई जगह पारा शून्य के करीब पहुंच गया है। जबकि, मैदानों में भी अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। पारे में गिरावट के चलते केदारनाथ धाम में निर्माण कार्य में लगे श्रमिक लौट चुके हैं और वहां फिलहाल पुनर्निर्माण कार्य भी बंद हैं। दून समेत मैदानी इलाकों में सुबह और शाम को कोहरा छाने से मुश्किलें बढ़ गई हैं। हालांकि दो दिनों से दिन में धूप खिलेने और मौसम साफ रहने से शहरवासियों ने राहत की सांस ली। मसूरी, नैनीताल समेत अन्य हिल स्टेशन में दिनभर सर्द हवा चल रही हैं और रात को पाला परेशानी बढ़ा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here