उत्तराखंड : दून समेत इन 6 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

देहरादून। उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश कहर बरपा रही है। लगातार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने आज देहरादून, चमोली, बागेश्वर, और पिथौरागढ़ जनपदों में भारी बारिश की संभावना जताई है। जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है इसके अलावा उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जनपदों में भी भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
पहाड़ों पर हो रही बरसात से नदियां उफान पर हैं। भारी बारिश की वजह से संवेदनशील स्थानों पर मध्यम से बड़े भूस्खलन और चट्टान गिरने के कारण कहीं-कहीं सड़कें अवरोध है।

वहीं बारिश के बाद भूस्खलन से गंगोत्री हाईवे बंदरकोट के पास बंद हो गया है, जिससे गाड़ियों की लंबी लाइनें लग गईं हैं।  पुल टूटने, सड़कों पर मलबा आने से प्रदेशभर में बारिश की वजह से 166 सड़कें बंद हो गई। बंद सड़कों की वजह से यात्रियों को आवाजाही में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here