उत्तराखंड में मौसम ने ली करवट: अगले दो से तीन दिन तक रहें सावधान!

देहरादून। मैदानी इलाकों में कल गुरुवार से अगले दो से तीन दिन तक ठंड परेशानी बढ़ा सकती है। हरिद्वार व ऊधमसिंह नगर में शीत लहर की चेतावनी जारी की गई है। वहीं आज बुधवार को देहरादून में दिनभर चटख धूप खिलने के बाद शाम को अचानक मौसम बदल गया। धूप कम हो गई और आसामन में बादलों का पहरा लगने के साथ ही ठंडी हवाएं चलने लगीं। मौसम में आए इस बदलाव से तापमान के गिरावट दर्ज की गई है।
उधर पिथौरागढ़ जिले में चीन सीमा से लगती अग्रिम चैकियों पर आईटीबीपी के जवान 10 हजार फुट से 16500 फुट की ऊंचाई पर भारी बर्फबारी के बीच देश की सुरक्षा में मुस्तैदी से जुटे हैं। इन क्षेत्रों में अधिकतम तापमान माइनस 10 से डिग्री से माइनस 12 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा रहा है। इसके बाद भी जवान हर रोज साजो सामान के साथ चीन सीमा पर 12 से 15 किमी तक गश्त कर चीन की हर गतिविधि पर पैनी नजर बनाए हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here