27 राज्यों में छह सबसे कम बेरोजगारी दर वाले राज्यों में शुमार उत्तराखंड

देहरादून। उत्तराखंड में पिछले एक महीने में बेरोजगारी की दर में कमी आई है। नवंबर महीने में पिछले 11 महीनों में सबसे कम बेरोजगारी दर दर्ज की गई। बेरोजगारी दर के मामले में उत्तराखंड देश के 27 राज्यों में सबसे कम बेरोज़गारी दर वाले राज्यों में शामिल हो गया है। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी प्राइवेट लिमिटेड (सीएमआईई) के सर्वे में यह खुलासा हुआ है। सीएमआईई ने 27 राज्यों की बेरोजगारी दर के जो आंकड़े जारी किए हैं, उनमें उत्तराखंड पांच सबसे कम बेरोजगारी दर वाले राज्यों में शामिल है। नवंबर माह में सबसे कम बेरोजगारी दर उड़ीसा की 0.6 प्रतिशत, गुजरात की 1.4 प्रतिशत, मध्य प्रदेश की 1.7 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ की 1.8 प्रतिशत, कर्नाटक 2.8 प्रतिशत के बाद उत्तराखंड की 3.1 प्रतिशत बेरोजगारी दर आंकी गई है। सर्वे के ऑनलाइन आंकड़ों के मुताबिक, उत्तराखंड में पिछले दो माह में राज्य की बेरोजगारी दर 3.3 फीसदी से घटकर 3.1 फीसदी हो गई। पिछले दो महीने में 0.2 प्रतिशत बेरोजगारी दर कम हुई है। एजेंसी की वेबसाइट पर दर्ज आंकड़ों के मुताबिक, पिछले महीने में अगस्त महीने में सबसे अधिक 6.2 प्रतिशत बेरोजगारी दर थी, जो लगातार कम हुई है।
आर्थिक गतिविधियों में तेजी का असरकोविड की दूसरी लहर के तकरीबन थम जाने के बाद आर्थिक गतिविधियों में आई तेजी बेरोजगारी दर में गिरावट की एक प्रमुख वजह मानी जा रही है। जानकारों के मुताबिक, पिछले छह-सात महीनों के दौरान राज्य में पूरी तरह से पर्यटन व्यवसाय भी फला है। बाहरी राज्यों के लोगों के राज्य में प्रवेश की बंदिश में ढील, अंतरराज्यीय परिवहन के संचालन और व्यावसायिक गतिविधियों को खोलने से आजीविका और रोजगार के अवसर खुले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here