खटीमा डिग्री काॅलेज के दो छात्र भूख हड़ताल पर बैठे

  • सभी विद्यार्थियों को असाइनमेंट बेस पर प्रमोट करने समेत पांच सूत्रीय मांग

खटीमा। हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय खटीमा के दो छात्र 5 सूत्रीय मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे हैं। छात्रों ने खटीमा डिग्री कॉलेज को कुमाऊं विश्वविद्यालय कैम्पस बनाये जाने, बीए, बीएससी, बीकॉम में सभी छात्रों को प्रवेश दिए जाने, सभी विद्यार्थियों को असाइनमेंट बेस पर प्रमोट करने, एमकॉम व एमए में ज्योग्राफी व एजुकेशन विषय संचालित करने की मांग की है। छात्र अपनी मांगों को लेकर 16 अगस्त से आमरण अनशन पर बैठे। लेकिन पुलिस ने छात्र नेता दीपक मुड़ेला को चैथे दिन व उनके बाद आमरण अनशन पर बैठे छात्र पंकज जोशी व अरविंद कुमार को भी अगले 6 दिनों के भीतर जबरन धरना स्थल से उठाकर अस्पताल में भर्ती कर दिया। इसके बाद अनिल ज्याला व तारीक खान भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। छात्र नेता दीपक मुड़ेला ने बताया कि खटीमा गोलीकांड की बरसी पर मुख्यमंत्री यहां पहुंच रहे हैं। उम्मीद है कि वह अपनी विधानसभा के बच्चांे की मांगों को मानेंगे। शनिवार के आंदोलन को आज 13 दिन हो गए हैं। अनशन स्थल पर मौजूद छात्रों में छात्र नेता दीपक मुड़ेला,अनिल ज्याला,तारिक खान,पंकज जोशी, चांद अंसारी,अरविंद कुमार,जतिन कुंवर,अनिल कुमार,सागर मिश्रा व आसिफ अंसारी आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here