त्रिवेंद्र ने 50 हजार ठेली, फेरी वालों और 20 हजार बेरोजगारों के लिये खोला खजाना!

फाइल फोटो

कैबिनेट के अहम फैसले

  • मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत प्रथम चरण में डेरी, ठेली, फेरी लगाने वाले 50 हजार दुकानदारों को लोन का ब्याज बिना गारंटी के वहन करेगी सरकार
  • इसी योजना में 20 हजार से अधिक बेरोजगारों को बाइक टैक्सी योजना में 60 हजार रूपये तक का लोन का ब्याज 02 वर्ष तक राज्य सरकार देगी।

देहरादून। आज गुरुवार को त्रिवेंद्र कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिये गये। उन सभी निर्णयों की जानकारी शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने देते हुए बताया…

  • आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत गाइडलाइन को सरल किया गया। इसके अंतर्गत अब छोटे पुल पेयजल लाईन, चैक डेम, स्कूल भवन, सिंचाई नहर सुरक्षात्मक कार्य भी किया जा सकेगा।
  • राज्य सरकारी एवं सार्वजनिक चीनी मिल के लिए एक एथनौल प्लांट बाजपुर में पीपीपी मोड में 100 केएलपीडी क्षमता का प्लांट बाजपुर में लगाया जाएगा।
  • सहकारिता नियमावली में संशोधन के तहत अब समिति को एक निश्चित धनराशि की जगह लाभ के आधार पर ट्रेनिंग इत्यादि के लिए प्रदान किया जाएगा।
  • भीमताल केन्द्रीय विद्यालय के 0.25 हेक्टेयर भूमि आवंटन के लिए जाने वाले सर्किल रेट 02 करोड़ रूपये को माफ किया गया।
  • अल्मोड़ा कुम्ट्रान लिमिटेड के 1999 बंद हो जाने के बाद 11 कर्मचारियों को पुर्ननियोजित हेतु 06 कर्मचारी आपूर्ति विभाग में लगाये गए थे। शेष 05 को भी 2004 तक अवेतनिक मानते हुए सेवाकाल की गणना मानते हुए लाभ दिया जाएगा।
  • कुंभ 2021 में श्रद्वालुओं एवं संतों की व्यवस्था हेतु शौचालय इत्यादि के लिए धन प्रबंधन के लिए निर्णय लेने का अधिकार मुख्यमंत्री को दिया गया।
  • उत्तराखण्ड मोबाइल टॉवल नियमावली के लिए नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में निर्धारित 500 रुपये किराये की जगह शहरी क्षेत्रों में 100 रुपये एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 50 रुपये निर्धारित किया गया।
  • मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत प्रथम चरण में सहकारिता विभाग के माध्यम से डेरी, ठेली, फेरी, व्यवसाय के लिए 50 हजार दुकानदारों को लोन की 02 प्रतिशत की ब्याज दर बिना गारंटी के राज्य सरकार वहन करेगी।
  • जीएसटी भारत सरकार के संशोधन को राज्य सरकार ने स्वीकार कर लिया।
  • खाद्य विभाग में उपविपणन अधिकारी के लिए सेवा नियमावली बनाई गई।
  • मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 20 हजार से अधिक नागरिकों को प्रथम चरण में सहकारिता विभाग के माध्यम से बाइक टैक्सी योजना में 60 हजार रूपये तक का लोन का ब्याज 02 वर्ष तक राज्य सरकार देगी।
  • राज्य कोषी उत्तरदायित्व बजट प्रबंधन के लिए जीडीपी का 03 प्रतिशत से बढ़ाकर 05 प्रतिशत करने की छूट दी गई।
  • नर्स भर्ती नियमावली को मंजूरी दी गई।
  • कोविड अवधि के दौरान संचालित निजी और निगम बसों के किराये में सोशल डिस्टेंसिंग की शर्त के साथ दोगुना किराया बढ़ाया गया।
  • उत्तराखण्ड ऑन डिमांड परिवहन सुविधा के लिए नियमावली बनाई गई। ओला टैक्सी के तरीके पर मोबाइल एप से टैक्सी बुक की जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here