उत्तराखंड में 1993 पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित

  • सबसे ज्यादा राजधानी देहरादून में 300 पाॅजिटिव

देहरादून। आमजन की हिफाजद के करने के प्रयास में अब तक पूरे प्रदेश में 1993 पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। कोरोना कर्फ्यू के दौरान नियमों का सख्ती से पालन करानाया फिर जरूरतमंदों को अनाज और मेडिकल सुविधाएं मुहैया कराने में पुलिस बखूबी जुटी हुई है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की वजह से अब तक कई पुलिस कर्मी जान गंवा चुके हैं। सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित जवान राजधानी देहरादून में मिले हैं। अब तक यहां 300 पुलिस जवान कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। दूसरे नंबर पर ऊधमसिंहनगर जिला में 235 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमण से ग्रसित हैं। हरिद्वार में 222 जवान कोरोना संक्रमित हुए हैं। अपनी जान की परवाह किए बगैर पुलिस के जवान लोगों की सुरक्षा में तलीन हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here