उत्तराखंड : पिंडी महाभिषेक के साथ श्री सिद्धबली महोत्सव शुरू

कोटद्वार। यहां प्राचीन श्री सिद्धबली मंदिर में होने वाला तीन दिवसीय वार्षिक अनुष्ठान महोत्सव आज शुक्रवार से शुरू हो गया है जो पांच दिसंबर तक चलेगा। आज ब्रह्म मुहूर्त में पांच बजे पिंडी महाभिषेक, मंदिर परिक्रमा और ध्वज पूजा के साथ महोत्सव का शुभारंभ हुआ। शाम को गिंवाई स्रोत पुल से नगर तक शोभायात्रा निकाली जाएगी।
शोभायात्रा का शुभारंभ वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत और मेयर हेमलता नेगी दोपहर बाद तीन बजे गिंवाई स्रोत पुल के समीप करेंगे। मंदिर समिति की ओर से शोभायात्रा को यादगार और भव्य बनाने के लिए कई झांकियां निकाली जाएंगी। जिसमें 16 फीट ऊंचा और 18 फीट लंबा राम मंदिर, सिद्ध बाबा का डोला, हनुमान की झांकी, गणपति की झांकी, गंगा अवतरण की झांकी, चक्रवर्ती सम्राट राजा भरत की झांकी, केरल की झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगी।
महोत्सव के मेला संयोजक अनिल कंसल और महासचिव विवेक अग्रवाल ने बताया कि तीन से पांच दिसंबर तक सिद्धों का डांडा (सिद्धबली मंदिर की पहाड़ी) सिद्ध बाबा के जयघोषों से गुंजायमान रहेगा। महोत्सव को लेकर शहरवासियों में उत्साह बना है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here