राजधानी में सुबह हुई बूंदाबांदी, शाम तक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना

देहरादून। रविवार को प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है।
वहीं रविवार को तड़के राजधानी और पहाड़ी क्षेत्रों में बूंदाबांदी हुई। जिसके बाद बादल छाए रहे। वहीं आज राज्य के अधिकतर इलाकों में बादल छाए रहे। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना भी जताई जा रही है।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक रविवार को उत्तराखंड के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी के भी आसार हैं। वहीं, उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। तीन हजार मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी का पूर्वानुमान है। राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here