आशीष श्रीवास्तव से छिने एमडीडीए उपाध्यक्ष और सीईओ स्मार्ट सिटी के पद, रणवीर सिंह चौहान को मिली नई जिम्मेदारी!

देहरादून। उत्तराखंड शासन में दो आईएएस अधिकारियों के दायित्व में बड़ा फेरबदल करते हुए देहरादून के जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव को एमडीडीए उपाध्यक्ष और सीईओ स्मार्ट सिटी के पद और दायित्व से मुक्त कर दिया गया है। वह अब देहरादून के जिलाधिकारी का ही दायित्व संभालते रहेंगे।
शासनादेश के अनुसार अपर सचिव परिवहन, खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले रणवीर सिंह चौहान को एमडीडीए उपाध्यक्ष और सीईओ स्मार्ट सिटी के पद और दायित्व का अतिरिक्त कार्यभार सौंप दिया गया है। चौहान पूर्व में सचिव हरिद्वार विकास प्राधिकरण, कमिश्नर कमर्शियल टैक्स, एमडी पिटकुल, अपर सचिव ऊर्जा सहित अपर सचिव खाद्य की जिम्मेदारी को बखूबी निभा चुके है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here