नेशनल एथलेक्टिस चैंपियनशिप में उत्तराखंड के एथलीटों का जलवा, आज दो गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीता

  • 20 किमी वॉक रेस में शानदार प्रदर्शन के साथ सूरज पंवार और रेशमा पटेल ने स्वर्ण पदक और मानसी नेगी ने रजत पदक जीता

नई दिल्ली। एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया द्वारा जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में प्रथम नेशनल अंडर-23 एथलेक्टिस चैंपियनशिप में दूसरे दिन आज मंगलवार को उत्तराखंड के एथलीटों ने देवभूमि का नाम रोशन करते हुए दो गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीता है।
उनके कोच द्रोणाचार्य अवार्ड विनर अनूप बिष्ट ने बताया कि सूरज पंवार ने 20 किमी वॉक रेस में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 1 घंटा 28 मिनट 53 सेकंड में यह रेस पूरी की और गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। रेशमा पटेल ने 20 किमी वॉक रेस में शानदार प्रदर्शन करते हुए 1 घंटा 45 मिनट 01 सेकंड में यह रेस जीती और गोल्ड मेडल हासिल किया। मानसी नेगी ने 20 किमी वॉक रेस में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 1 घंटा 45 मिनट 45 सेकंड का समय लिया और वह दूसरे स्थान पर रही। मानसी ने सिल्वर मेडल जीता।
अपने शिष्यों के इस प्रदर्शन से उनके कोच अनूप बिष्ट संतुष्ट दिखे। उन्होंने बताया कि आज शाम को राधा सिंह 800 मीटर की हीट में भाग लेगी और कल बुधवार को वह 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here