उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 423 रिक्त पदों पर नि​​काली भर्ती

देहरादून। प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी। उत्तराखंड में बेरोजगारों को सरकारी नौकरी पाने के लिए नया मौका मिला है। उत्तराखंड सरकार ने बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी संख्या में निकाली नौकरियां। UKSSSC (उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग) ने पशुपालन विभाग, उद्यान विभाग, कृषि विभाग सहित कई अन्य विभागों के 423 रिक्त पदों पर भर्ती का पिटारा खोला है।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पशुपालन विभाग के अन्तर्गत चारा सहायक ग्रुप-2 के रिक्त 03 पदों एवं चारा सहायक ग्रुप-3 के रिक्त 02 पदों, उद्यान विभाग के अन्तर्गत खाद्य प्रसंस्करण शाखा वर्ग-2 के रिक्त 01 पद, डेरी विकास विभाग के अन्तर्गत वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक के रिक्त 03 पदों, कृषि विभाग के अन्तर्गत सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-3 के रिक्त 188 पदों, उद्यान विभाग के अन्तर्गत उद्यान विकास शाखा वर्ग-02 के रिक्त 26 पदों, सहायक मशरूम विकास अधिकारी के रिक्त 03 पदों, सहायक पौध सुरक्षा अधिकारी/मधु विकास निरीक्षक के 02 पदों, सहायक प्रशिक्षण अधिकारी(उद्यान विज्ञान) के रिक्त 03 पदों, सहायक प्रशिक्षण अधिकारी(वनस्पति विज्ञान) के रिक्त 03 पदों, मशरूम पर्यवेक्षक के रिक्त 04 पदों, प्रयोगशाला सहायक (वनस्पति विज्ञान) के रिक्त 04 पदों, औद्यानिक विकास शाखा वर्ग-3 (पर्यवेक्षक) के रिक्त 181 पदों अर्थात कुल 423 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु विज्ञापन जारी किया है। अभ्यर्थी इस भर्ती परीक्षा के लिए 05 अक्टूबर 2021 से 18 नवंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 20 नवंबर 2021 है। जबकि परीक्षा का अनुमानित समय मार्च 2022 रखा गया है। इन पदों के लिए लिखित परीक्षा मार्च 2022 में अनुमानित रखी गई है। इस परीक्षा की पूरी जानकारी आयोग की वेबसाइट https://sssc.uk.gov.in/ पर दी गई है। जिसमें अभ्यर्थी इन पदों को लेकर सभी जानकारियों को जानकर आवेदन पत्र भर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here