उत्तराखंड: किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी को राजस्व पुलिस ने दबोचा…

0
72

अल्मोड़ा। तहसील क्षेत्र के राजस्व क्षेत्र में एक किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। 20 साल के आरोपी को राजस्व पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

मिलीं जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा तहसील क्षेत्र के एक राजस्व गांव निवासी 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा की बीते 13 सितंबर को अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। स्वास्थ्य बिगड़ने पर बीते 14 सितंबर को स्वजन उसे जिला मुख्यालय स्थित एक अस्पताल लेकर पहुंचे थे। अस्पताल में नाबालिग छात्रा की विभिन्न जांच की गई। जिसमें नाबालिग छह माह की गर्भवती निकली और दवा के सेवन से गर्भ में ही छह माह के भ्रूण की मौत होने की पुष्टि हुई।

परिजनों ने अपनी पुत्री से पूरी घटनाक्रम की जानकारी ली तो, पता चला कि पड़ोस में ही रहने वाला एक 20 वर्षीय युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। इसके बाद परिजनों ने राजस्व पुलिस के पास जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परिजनों की तहरीर पर राजस्व पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की।

यहां भी पढ़े: हल्द्वानी: फरार दुष्कर्म के आरोपी मुकेश बोरा के घरों की हुई कुर्की, देखें वीडियो

नायब तहसीलदार दीवान ने बताया कि नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना को छह माह हो गए है। आरोपी के भय से वह इसकी शिकायत परिजनों से नहीं कर पाई। बालिका के बयान लेने के बाद आरोपी के विरुद्ध पॉक्सो सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। उन्होंने बताया कि आरोपी को उसके घर के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Comments are closed.