बेरोजगार युवाओं की मांग पूरी, उत्तराखंड पुलिस भर्ती के लिए शासन ने दी मंजूरी

देहरादून। बीते कई दिनों से उत्तराखंड पुलिस भर्ती की मांग कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड पुलिस में आरक्षी संवर्ग के 1521 और उपनिरीक्षक के 197 पदों पर भर्ती के लिए शासन ने अनुमति दे दी है। जल्द ही इन पदों की विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी। आपको बता दें कि पुलिस विभाग की ओर से कांस्टेबल भर्ती के सितंबर महीने और दरोगाओं की सीधी भर्ती के लिए अधियाचन भेजा गया था।
गौरतलब हो कि कई दिनों से उत्तराखंड पुलिस भर्ती की मांग को लेकर युवा आंदोलनरत हैं।  इस दौरान शुक्रवार को ही आंदोलित युवाओं ने मुख्यमंत्री आवास कूच किया था, लेकिन बेरोजगार युवाओं को पुलिस ने हाथीबड़कला पर रोका था। इस दौरान बेरोजगारों की पुलिस से भी झड़प हुई, लेकिन बेरोजगार विज्ञप्ति की मांग को लेकर धरने बैठे रहे। युवाओं का कहना है कि सात सालों से उत्तराखंड पुलिस में भर्ती नहीं की गयी है। जबकि पिछले कई वर्षों से भर्ती की तैयारी में जुटे युवा अब उम्र की सीमा पर करने को हैं। वहीं सरकार ने उत्तराखंड पुलिस में रिक्त 1521 कांस्टेबल के पदों पर भर्ती को मंजूरी दे दी जिसके बाद देवभूमि बेरोजगार मंच के अध्यक्ष राम कंडवाल ने कहा कि सरकार के आदेश के बाद उम्मीद जगी है। लेकिन सरकार जल्द ही आदेश की विज्ञप्ति जारी करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here