उत्तराखंड : बारिश से मलबा आने से 158 सड़कें बंद

देहरादून। प्रदेशभर में भारी बारिश के चलते 158 सड़कें अब बंद हैं। इन सड़कों में मलबा आ जाने से यातायात पूरी तरह से बाधित हैं। उधर राजधानी समेत प्रदेश के कुछ जिलों में सोमवार को भी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने का अनुमान है।
मौसम के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि फिलहाल अगले कुछ दिनों में भारी बारिश का सिस्टम बन सकता है। जबकि भारी वर्षा के कारण प्रदेश में 158 सड़कें अभी तक बंद हैं। इन सड़कों में मलबा आ जाने से यातायात पूरी तरह से बाधित हैं। इनमें प्रमुख मार्गों को तत्काल खोलने के लिए लोनिवि की मशीनरी युद्ध स्तर पर जुटी है। बीते शुक्रवार तक प्रदेश में 235 सड़कें मलबा और चट्टानें आ जाने की वजह से बंद हो गई थीं। विभागीय मशीनीरी ने इन मार्गों को खोला लेकिन भारी बारिश के कारण ये मार्ग भी बाधित हो गए। मानसून के दौरान अब तक 1465 मार्ग बाधित हो चुके हैं, जिनमें से 1307 मार्गों को खोला जा चुका हैं। इनमें अधिकांश मार्ग बार बार बाधित हो रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here