अरुणाचल में चीन बॉर्डर से उत्तराखंड के दो जवान लापता

तेजपुर। चीन से लगी अरुणाचल की सीमा से बीते 28 मई से भारतीय सेना के 2 जवान लापता हैं। उत्तराखंड के दोनों जवानों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। हालांकि जवानों के लिए सेना का सघन तलाशी अभियान जारी है।रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल अमरिंदर सिंह वालिया ने बताया कि नायक प्रकाश राणा और लांस नायक हरेंद्र सिंह अरुणाचल के अंजाव जिले की अग्रिम चौकी पर तैनात थे।माना जा रहा है कि शायद वे गलती से अपनी पोस्ट के पास एक तेज बहती नदी में गिर गए थे। फिलहाल हवाई टोही और ट्रैकर कुत्तों सहित व्यापक खोज किए जाने के बाद भी इस काम में जुटे लोगों को सफलता नहीं मिली है। पिछले दो सप्ताह से तलाशी अभियान जारी है। वहीं सेना ने घटना की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी बुलाई है। साथ ही लापता हुए दोनों जवानों के परिजनों को घटना के बारे में जानकारी देने के साथ ही उन्हें लगातार अपडेट किया जा रहा है।अरुणाचल में चीन की सीमा पर सातवीं गढ़वाल राइफल में तैनात देहरादून के जवान प्रकाश सिंह राणा 12 दिन से लापता हैं। नायक प्रकाश सिंह राणा का परिवार देहरादून में सैनिक कॉलोनी अंबीवाला में रहता है, जबकि उनका मूल निवास रुद्रप्रयाग से ऊखीमठ में है। वह सातवीं गढ़वाल राइफल में तैनात हैं। वर्तमान में उनकी ड्यूटी अरुणाचल प्रदेश के चीन सीमा पर ठाकला पोस्ट चल रही थी। जवान की पत्नी ममता राणा ने बताया कि उन्हें 29 मई को उनकी बटालियन के सूबेदार मेजर ने लापता होने की जानकारी दी थी।जवान के परिवार में उनकी पत्नी ममता, 10 साल का बेटा अनुज और सात साल की बेटी अनामिका हैं। क्षेत्रीय विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने सैनिक के घर पर उनके परिजनों से मुलाकात करके उनके सकुशल लौटने की उम्मीद जताई। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट से भी फोन पर वार्ता करके गुमशुदा सैनिक का सुराग लगाने का अनुरोध किया। विधायक ने बताया कि केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने कहा है कि सर्च ऑपरेशन जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here