उत्तराखंड: चुनाव की बेला नजदीक आते ही सक्रिय हुई राजनैतिक पार्टियां

  • दिल्ली के मुख्यमंत्री पहुंचे हल्द्वानी
  • बेरोजगारी के मुद्दे पर उत्तराखंड सरकार को घेरने की तैयारी

दिल्ली। चुनावी बेला निकट आते ही उत्तराखंड में विभिन्न पार्टियों के नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। कांग्रेस परिवर्तन यात्रा निकाल रही है और भाजपा जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है। आप पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के अरविंद केजरीवाल ने अब तक उत्तराखंड में तीन बार दौरा कर दिया है। आमजन को रिझाने के लिए तरह-तरह के जतन किए जा रहे हैं। केजरीवाल आज रविवार को उत्तराखंड के एक दिनी दौरे पर हैं। केजरीवाल सुबह करीब 11 बजे 45 मिनट पर पतंनगर एयरपोर्ट पर पहुंचे। कर्नल अजय कोठियान सहित आप पार्टी के नेताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद केजरीवाल एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से हल्द्वानी के लिए रवाना हो गए। हल्द्वानी में वह कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे और तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे। रविवार को उनका कुमाऊं क्षेत्र का पहला दौरा है। इससे पहले वह दो बार देहरादून आ चुके हैं। युवाओं को साधने के लिए रोजगार के मुद्दे पर नया एलान कर सकते हैं। केजरीवाल के दौरे को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी जोश है। बीते दो महीनों में देहरादून का दो बार केजरीवाल दौरा कर चुके हैं। उनका तीसरा दौरा रविवार को कुमाऊं का है। हल्द्वानी में तिरंगा यात्रा में शामिल होने के बाद केजरीवाल बेरोजगारी के मुद्दे पर प्रहार करेंगे। आप नेता कर्नल कोठियाल ने कहा कि केजरीवाल का कुमाऊं क्षेत्र का दौरान युवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा। अब पहाड़ की जवानी पहाड़ के काम आएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here