और कोरोना काल में उत्तराखंड पुलिस हो गई मालामाल

देहरादून। कोरोना काल में उत्तराखंड पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने पर सात माह के दौरान 19 करोड़ से अधिक का जुर्माना वसूला है। काशीपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता और सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीमउद्दीन को पुलिस मुख्यालय के लोक सूचना अधिकारी (आईजी) एनएस नपलच्याल की ओर से सूचना के अधिकार में मिली जानकारी में इसका खुलासा हुआ है।
संक्रमण से बचाव के लिए पुलिस को कोरोना के संबंध में जारी गाइड लाइन का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। इस दौरान पुलिस ने कोरोना नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की।
जिसके तहत मार्च से 14 अक्तूबर 2020 तक पुलिस ने प्रदेश भर में कोरोना उल्लंघन के पांच लाख 28 हजार 672 मामले पकड़े और 19 करोड़ तीन लाख 66 हजार रुपये का संयोजन शुल्क वसूला। पकड़े गए मामलों में 76 हजार 279 मामले सोशल डिस्टेंसिंग उल्लंघन, 3 लाख 77 हजार 498 मामले मास्क न पहनने, 947 मामले क्वारंटीन नियम तोड़ने और 216 मामले सोशल मीडिया पर कोरोना या लॉकडाउन के संबंध में गलत अफवाह फैलाने के हैं। 73 हजार 732 अन्य मामले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here