चीता को भी मिलेगा शाॅर्ट रेंज आर्म्स

देहरादून। अब चीता पुलिस को भी बॉडी ऑन कैमरा, मल्टीपल बैल्ट, शॉर्ट रेन्ज आर्म्स मिलेगा। डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि प्रथम चरण में जनपद देहरादून के 120 पुरुष आरक्षी एवं 30 महिला आरिक्षयों को इन उपकरणों के साथ एक माह का प्रशिक्षण कराया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षित चीता पुलिस का तीन माह का ड्यूटी चार्ट बनाकर ड्यूअी लगायी जाएगी। जिसमें चीता पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने का समय एवं कार्य क्षमता के साथ-साथ आम जनमानस में उनकी छवि का आंकलन किया जाएगा। तीन माह के बाद उनका रोटेशन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here