उत्तराखंड : नशे के दो सौदागरों को पुलिस ने दबोचा

हल्द्वानी। आचार संहिता के पहले ही दिन आज रविवार को कुमाऊं पुलिस ने नशे के सौदागरों के विरुद्ध कमरतोड़ कार्रवाई की है। नैनीताल पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनसे 512 ग्राम स्मैक बरामद की है। पकड़ी गई स्मैक की कीमत 51 लाख रुपये आंकी गई है। गिरफ्तार दो तस्करों में से एक और दूसरा अभियुक्त बनभूलपुरा का है। जबकि एक अब भी फरार है।नैनीताल जिले में पिछले 8 दिनों में 15 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं, जिनसे 1 किलो स्मैक बरामद की गई। जिसकी कीमत करीब एक करोड रुपये आंकी गई है। ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर क्षेत्र में एक वाहन से 4 अभियुक्तों के कब्जे से 36 पैकेटों में करीब 1 क्विंटल गांजा भी पकड़ा गया है, जिसकी कीमत करीब एक 1 करोड़ रुपये बताई गई है। चारों अभियुक्त जनपद उधम सिंह नगर जिले से है। चंपावत के बनबसा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने करीब 220 ग्राम स्मैक बरामद की गई, जिसमें 2 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए, जिसकी कीमत करीब 25 लाख रुपये है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here