उत्तराखंड : आज से सभी छह सेवा केंद्रों पर बनेंगे पासपोर्ट

देहरादून। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते लगे कर्फ्यू में बंद किए गए प्रदेश के सभी छह पासपोर्ट सेवा केंद्रों पर मंगलवार से पासपोर्ट बनने शुरू हो जाएंगे। उत्तराखंड के क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विजय शंकर पांडेय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते देहरादून स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र को आधी क्षमता के साथ बायोमेट्रिक सत्यापन के लिए खोल दिया गया था। वहां 210 ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट रोजाना के दिए जा रहे हैं।
वहीं अल्मोड़ा, नैनीताल और श्रीनगर में 40-40 और काठगोदाम, रुद्रपुर व रुड़की में 20-20 अप्वाइंटमेंट रोज दिये जाएंगे। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विजय शंकर पांडेय ने बताया कि पासपोर्ट कर्मियों को फ्रंटलाइन वर्कर मानते हुए उन्हें प्राथमिकता के आधार पर कोरोना का टीका लगाए जाने के लिए सरकार से अनुरोध किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here