रुद्रप्रयाग : रेलवे के एडिट टनल 7 में धमाका, एक कर्मचारी की मौत

रुद्रप्रयाग। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन की रैंतोली में निर्माणाधीन एडिट टनल 7 पर हुए विस्फोट में एक कर्मचारी की मौत हो गई, जिससे गुस्साए कर्मचारियों और मजदूरों ने सुमेरपुर मेगा कंपनी कार्यालय में प्रदर्शन किया और निर्माण कार्य रोक दिया। उन्होंने पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपया मुआवजा देने की मांग की।
मिली जानकारी के अनुसार रैंतोली एडिट टनल 7 पर लापरवाही के कारण हुए विस्फोट से यहां काम कर रहे एक कर्मचारी गुड्डू भिलंगवाल (40 वर्ष) निवासी क्वीली की मौत हो गई। जिसकी खबर मिलते ही कर्मचारियों और मजदूरों ने मेगा कंपनी कार्यालय में प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में मजदूरों ने पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग की।
उन्होंने कंपनी द्वारा बाहर निकाले गए 6 लोगों को वापस काम पर रखने की मांग की। उसके साथी अनुज भट्ट ने बताया कि वे दोनों टनल के अंदर काम कर रहे थे, जबकि उनके साथ गुड्डू कैप्सूल भर रहा था। साथ ही ब्लास्टिंग भी सामने रखी थी। कुछ ही देर में ब्लास्टिंग में विस्फोट हुआ और गुड्डू उसकी चपेट में आ गया और उसने दम तोड़ दिया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here