उत्तराखंड : खेत में गेहूं काटने गए व्यक्ति पर गुलदार ने किया हमला,

ऊधमसिंह नगर। उत्तराखंड में आये दिन गुलादार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहाड़ से लेकर मैदान तक लगातार एक के बाद एक गुलदार के हमलों के मामले सामने आ रहे हैं। इन हमलों में आए दिन किसी न किसी की जान जा रही है। ​व​ही जसपुर के कासमपुर गांव निवासी शीशराम सैनी (40) आज सुबह अपने खेत में गेहूं की कटाई करने जा रहा था तभी अचानक खेत में गुलदार ने उस पर पीछे से हमला कर दिया। जिसमें व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में वन विभाग के खिलाफ आक्रोश है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कई घंटे बाद भी वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची। जिससे ग्रामीणों में रोष है। वहीं ग्राम प्रधान की मानें तो उन्होंने पहले भी कई बार वन विभाग से जंगली जानवरों से सुरक्षा को लेकर शिकायत की जा चुकी है, लेकिन वन विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। उन्होंने बताया कि आए दिन ऐसी वारदात बढ़ती जा रही हैं, जिससे अब लोग घरों से बाहर निकलने से भी अब डर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here