देहरादून के इन पर्यटक स्थलों पर सोमवार तक रोक

  • जिलाधिकारी ने नई गाइड-लाइन जारी की
  • कोरोना संक्रमण के फैलने के भय से लिया निर्णय

देहरादून। उत्तराखंड में सैलानियों का सैलाव देखते हुए देहरादून जिला प्रशासन ने नई गाइड-लाइन जारी कर दी है। यह निर्णय कोरोना संक्रमण के फैलने के भय से लिया गया है। देहरादून जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने वीकेंड पर मसूरी में दुपहिया वाहन के प्रवेश पर रोक लगा दी है। मसूरी, सहस्रधारा व गुच्चुपानी जैसे पर्यटक स्थल पर वीकेंड पर नदी, तालाब व झरनों में सैलानियों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया है। मसूरी आने वाले पर्यटकों के लिए 72 घंटे पहले की कोरोना निगेटिव जांच रिपोर्ट, देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन व होटल बुकिंग के दस्तावेज दिखाने अनिवार्य रहेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि यह व्यवस्था व नियम शनिवार की सुबह से सोमवार सुबह आठ बजे तक लागू रहेगी। हाईकोर्ट के आदेश पर नैनीताल में वीकेंड पर दुपहिया के प्रवेश पर पिछले हफ्ते ही रोक लगा दी गई थी। अब इस वीकेंड के लिए नए नियम जारी करते हुए जिलाधिकारी ने दुपहिया से प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगा दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here