उत्तराखंड : आज बुधवार को दोपहर बाद यहां हुई बर्फबारी

देहरादून। प्रदेश में मौसम ने आज बुधवार को फिर अपना रंग बदला और दोपहर बाद मुक्तेश्वर में बारिश के साथ बर्फबारी भी हुई।
मौसम केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिले दोपहर व शाम के समय मौसम करवट ले सकता है। ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी व निचले इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है। देहरादून में बारिश की संभावना कम है, लेकिन हल्के बादल छाए रह सकते हैं। बुधवार को अधिकतम तापमान 27 व न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
उधर चकराता क्षेत्र में मंगलवार की सुबह से खिली चटक धूप से जहां मौसम खुशगवार बना रहा। वहीं दोपहर बाद अचानक मौसम का मिजाम बदल गया। तापमान गिरने से ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई।
दोपहर 3 बजे बाद अचानक मौसम ने करवट ली। आसमान में घने बादल घिरने लगे और तेज हवाएं चलने लगी। देखते ही देखते आसमान में काली घटाएं छा गईं। चकराता में हल्की बूंदाबांदी हुई। लोखंडी, देवबन, बुधेर, खडम्बा, मोयला टॉप आदि ऊंची चोटियों पर लगभग 10 मिनट तक बर्फ की फुहारें पड़ी। हालांकि चटक धूप से आज बुधवार सुबह 16 डिग्री पर पहुंचा पारा भी गिरकर 12 डिग्री पर आ गया। न्यूनतम तापमान 3 डिग्री रहा। जिससे क्षेत्र के लोगों ने एक बार फिर सर्दी महसूस की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here