यूकेडीएमएसए के प्रतिनिधिमंडल ने उत्तराखण्ड़ के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के औद्यौगिक सलाहकार डॅा. केएस पंवार के नेतृत्व में जार्जिया हाई कमीशन व डेल्टा कम्पनी के निदेशक से नई दिल्ली में मुलाकात की।

डेल्टा कम्पनी सेना के लिए अश्त्र—शस्त्र बनाने वाली दुनिया की प्रसिद्ध कम्पनियों में से एक है। जार्जिया की यह कम्पनी जल्द ही मेक इन इंडिया के तहत उत्तराखंड में एक यूनिट स्थापित करने जा रही है। सैनिक बाहुल्य प्रदेश में सेना के लिए अश्त्र—शस्त्र बनाने वाली इस कम्पनी में पूर्व सैनिकों को काम करने का मौका मिलेगा। डेल्टा कम्पनी के आने से प्रदेश के खाते मे एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ जायेगी। डॅा. केएस पंवार ने बताया कि कम्पनी ने यूकेडीएमएसए के प्रतिनिधिमंडल को जार्जिया आने का न्यौता भी दिया है।