जेल भेजे 23 हिस्ट्रीशीटर, आठ जिला बदर

देहरादून। लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी देहरादून पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए अब तक 23 हिस्ट्रीशीटरों को जेल की हवा खिला दी है। इसके साथ ही आठ अपराधियों को जिला बदर दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती ने बताया कि चुनाव के दौरान सुरक्षा संबंधित पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि निरोधात्मक कार्रवाई के तहत अब तक 9618 लाइसेंसी असलहों में से 6378 शस्त्र जमा हो चुके हैं। इस तरह के 764 मामलों में से 4939 के विरुद्ध रिपोर्ट और 3311 व्यक्तियों को पाबंद किया गया। इसके साथ ही अभियान चलाते हुए 1562 बोतल अंग्रेजी शराब, 1282 बोतल देशी शराब, 132 लीटर कच्ची शराब, 141 केन बीयर बरामद करते हुए 113 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं, दो किलो 30 ग्राम चरस, 247.59 ग्राम स्मैक, पांच किलो भांग पत्ती, पांच किलो गांजा, 84 नशे के इंजेक्शन, 1650 नशे के कैप्सूल, 525 नशे की गोलियां बरामद करते हुए 37 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य 20 अपराधियों को खुखरी, चाकू, तमंचा, पिस्टल, कारतूस के साथ पकड़ गया है। गुंडा अधिनियम के तहत 46 को पाबंद किया गया। गैंगस्टर एक्ट के तहत एक अभियोग पंजीकृत हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here