शाम तक तय हो जाएंगे उत्तराखंड के प्रत्याशी

  • गढ़वाल सीट के लिये एडरमिरल राणा और तीरथ के नाम सबसे उपर
  • नई दिल्ली में भाजपा कार्यसमिति की बैठक में लगेगी नामों पर मुहर

देहरादून। लोक सभा चुनावों के प्रत्याशी फाइनल करने के लिए नई दिल्ली में भाजपा कार्यसमिति की बैठक आज और कल दो दिनों तक चलेगी। हालांकि उम्मीद की जा रही है कि उत्तराखंड की पांचों संसदीय सीटों पर आज शाम तक ही प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर दिये जाएंगे। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, भाजपा उत्तराखंड अध्यक्ष अजय भट्ट भी शामिल होंगे।
सूत्रों के अनुसार भाजपा ने टिहरी, हरिद्वार, नैनीताल और अल्मोड़ा सीट पर मौजूदा सांसदों को ही लड़ाने का मन बना लिया है। जबकि गढ़वाल के वर्तमान सांसद भुवन चंद्र खंडूड़ी के चुनाव लड़ने की अनिच्छा जताने से वह इस समय हॉट सीट बन गई है। जिसके लिये कई दावेदार टिकट पाने की दौड़ में शामिल हैं। जिनमें एडमिरल ओमप्रकाश राणा और तीरथ सिंह रावत के नाम सबसे उपर चल रहे हैंं। माना जा रहा है कि भाजपा इन दोनों में से किसी एक को गढ़वाल सीट का टिकट दे सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here