26 दिनों में भी नहीं खुला कुंड-चोपता-बदरीनाथ हाईवे, विरोध में चक्का जाम

रुद्रप्रयाग। बदरीनाथ धाम और प्रसिद्ध पर्यटक स्थल चोपता को जोड़ने वाला कुंड-चोपता-बदरीनाथ हाईवे पिछले 26 दिनों से बंद पड़ा हुआ है। मोटरमार्ग बंद होने से केदारनाथ धाम की यात्रा के बाद भक्त चोपता के रास्ते बदरीनाथ नहीं जा पा रहे हैं। जिस कारण पर्यटक स्थल चोपता सहित बाबा केदार के शीतकालीन गद्दीस्थल ऊखीमठ के लोगों का रोजगार भी प्रभावित हो रहा है।
इससे आक्रोशित लोगों ने आज सोमवार को फिर केदारनाथ हाईवे पर कुंड में चक्का जाम किया। गौरतलब है कि कुंड-चोपता-बदरीनाथ हाईवे पर 26 दिन पहले संसारी नामक स्थान पर पहाड़ी टूट गई थी। जिस कारण हाईवे पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो गई थी। हाईवे का कार्य शुरू न होने पर 21 मई को जनता ने केदारनाथ हाईवे का जाम किया था। जिसके बाद हाईवे का निर्माण कार्य शुरू हुआ, लेकिन संबंधित विभाग ने जो सुरक्षा दीवार बनाई, वह बनते ही ढह गई। तब से लेकर अब तक यहां आवाजाही शुरू नहीं हो पा रही है। वहीं मौके पर पहुंचे एनएच के अधिकारी ने सात दिन का समय मांगा है। उन्होंने कहा सात दिन के भीतर हाईवे पर आवाजाही सुचारु कर दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here