हरिद्वार। श्यामपुर थाना क्षेत्र के रसियाबड़ के पास ट्रक और कार की टक्कर में दूनवासी एसबीआई कर्मचारी की मौत हो गई। हादसा ट्रक का स्टेयरिंग फेल होने के चलते बताया जा रहा है। श्यामपुर थाना प्रभारी दीपक कठैत के मुताबिक बुधवार दोपहर को हरिद्वार-नजीबाबाद राजमार्ग पर रसियाबड़ पुल के पास एक कार और ट्रक की आमने सामने टक्कर हो गई। जिसमें कार सवार एसबीआई कर्मचारी सुखबीर सिंह भंडारी निवासी रानीपोखरी देहरादून गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।