उत्तराखंड में 20 दिन में 10 हजार से ज्यादा बच्चे संक्रमित

  • देश में 24 घंटे में 3741 मरीजों की मौत, 2.40 लाख दैनिक मामले आए सामने

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण से लगातार लोगों की मौत हो रही है। 24 घंटे के भीतर 3741 मरीजों की मौत हो गई है। इसके अलावा 2.40 लाख दैनिक मामले सामने आए हैं। ब्लैक फंगस भी एक और महामारी बनकर सामने उभर आई है। देश के 14 राज्यों में ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया गया है। उत्तराखंड में महज 20 दिनों में 10 हजार से ज्यादा बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
उत्तराखंड सरकार की ओर से कोरोना संक्रमित हर आयु वर्ग के लोगों का डेटा जारी किया गया। एक से बीस मई के बीच राज्य में 0 से 9 साल के 2044 बच्चे संक्रमित हुए। 10 से 19 साल के 8661 बच्चे संक्रमित हुए। 20 से 29 साल के 25299 युवा संक्रमित हुए। 30 से 39 साल के 30 हजार के करीब, 40 से 49 वर्ष के 23 हजार, 50 से 59 वर्ष के 16 हजार, 60 सक 69 वर्ष 10 हजार, 70 से 79 वर्ष के 4757, 80 से 90 वर्ष के 1500 जबकि 90 साल से अधिक उम्र के राज्य में कुल 139 लोग संक्रमित हुए हैं। उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान अस्पतालों में छिपाई गई मौत का बैकलॉग खत्म होने का नाम नहीं ले रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here