हेमकुंड साहिब की यात्रा फिर हुई सुचारू, गोविंदघाट और घांघरिया से तीर्थयात्री हुए रवाना

चमोली। मौसम के अलर्ट के चलते आज गुरुवार को रोकी गई हेमकुंड साहिब की यात्रा साफ मौसम के चलते सुचारू कर दी गई है। बीते रोज घांघरिया मुख्य बाजार के ठीक सामने पहाड़ टूटा था। हालांकि, इसमें किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन एहतियातन यात्रा रोक दी गई थी।

हेमकुंड साहिब धाम के लिए गोविंदघाट से 535 तीर्थयात्री घांघरिया के लिए रवाना हुए हैं। जबकि, घांघरिया से 450 तीर्थयात्री हेमकुंड साहिब के लिए रवाना हुए हैं।
गोविंदघाट गुरुद्वारे के वरिष्ठ प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि हेमकुंड साहिब मार्ग सुचारू है। क्षेत्र में मौसम सामान्य होने के बाद गुरुद्वारा प्रबंधन ने गोविंदघाट से घांघरिया के लिए तीर्थयात्रियों को जाने की अनुमति दे दी है। बदरीनाथ धाम की यात्रा भी सुचारू है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here