उत्तराखंड : दून समेत कई जिलों में झमाझम बारिश

देहरादून। आज सोमवार सुबह राजधानी सहित मसूरी, चमोली में झमाझम बारिश हुई। कई जगह पर बादल छाए हुए हैं। चमोली जनपद में तड़के से बारिश हो रही है। जबकि नई टिहरी, श्रीनगर, कोटद्वार, रुद्रप्रयाग में बादल छाए हुए हैं। यमुनोत्री धाम सहित यमुना घाटी में बारिश का मौसम बना हुआ है।
आज सोमवार को मौसम ने करवट ली तो पहाड़ों में ठंडक आई। शहर के लोगों को भी गर्मी से राहत मिली। बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल, चंपावत में आज भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक अगले चौबीस घंटे में बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ में तेज हवाओं संग भारी बारिश की संभावना है। 28 जून से राज्य में मैदान से लेकर पहाड़ तक मानसून के सक्रिय होने और झमाझम बारिश की संभावना है। इससे पूर्व अगले 48 घंटों में राज्य के पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं तेज बौछार के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here