उत्तराखंड : आज इन जिलों में जमकर बरसेंगे बदरा!

देहरादून। आज गुरुवार को अगले 24 घंटे में नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर जिलों में कई दौर की भारी बारिश की संभावना है। पर्वतीय इलाकों में ज्यादातर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। 
राज्य के अधिकतर इलाकों में आज गुरुवार को बादल छाए हुए हैं। मसूरी में बुधवार रात को बारिश हुई है।चमोली जिले में बुधवार रात से बारिश हो रही है। यहां मलबा आने से बदरीनाथ हाईवे पागलनाला, क्षेत्रपाल और कर्णप्रयाग में बंद हो गया है। मार्ग खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं। यमुनोत्री हाईवे जगह-जगह भूस्खलन, मलबा, बोल्डर आने से बाधित है। बारिश के कारण हाईवे खोलने में दिक्कत हो रही है। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात हेतु सुचारु है। मौसम विभाग ने देहरादून व आसपास के इलाकों में भी तेज बौछारों के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here