एक माह बाद महाकुंभ का श्रीगणेश

  • 27 फरवरी से होगी कुंभ की शुरूआत

हरिद्वार। आज से ठीक एक महीनें बाद महाकुंभ का आगाज हो जाएगा। कुंभ मेले की शुरुआत 27 फरवरी से होनी तय की गई है। जल्द ही इसकी अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से कुंभ की एसओपी जारी होने के बाद इंतजामों की कसरत तेज हो गई। यह तय किया गया है कि 30 अप्रैल तक कुंभ चलेगा। लेकिन, इस बीच अगर केंद्र सरकार से मिले पत्र पर विचार किया गया तो अवधि पर अंत समय तक फैसला लिया जा सकता है। केंद्र सरकार से कोविड-19 के चलते कुंभ की एसओपी जारी होने के बाद कुंभ में कोविड से बचाव के इंतजामों और इलाज की पुख्ता व्यवस्था के लिए कई बैठकें आयोजित की गईं। स्वास्थ्य विभाग और शहरी विकास विभाग के सचिवों ने बचाव इंतजामों को लेकर चर्चा की। तय किया गया कि जल्द ही स्वास्थ्य विभाग की एक टीम डीआरडीओ के अधिकारियों से वार्ता करेगी।
शहरी विकास सचिव शैलेश बगोली ने बताया कि कुंभ के काफी काम संपन्न हो चुके हैं। बचे काम भी 15 फरवरी तक पूरे करने पर जोर दिया गया है। कोविड से बचाव के काफी इंतजाम पहले से किए जा चुके हैं। एसओपी के हिसाब से जो भी निर्देश मिले हैं, उन पर भी अमल शुरू कर दिया गया है। एसओपी के हिसाब से कुंभ में बचाव के पुख्ता इंतजाम होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here