उत्तराखंड: गुलदार ने घात लगाकर युवती पर किया हमला, गंभीर घायल

टिहरी। पर्वतीय जिलों में गुलदार की धमक कम होने का नाम नहीं ले रही है। वहीं टिहरी जिले के प्रतापनगर ब्लॉक के कंडियाल गांव में रात को गुलदार ने एक दिव्यांग युवती पर हमला कर दिया। युवती की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

मिली जानकारी के अनुसार प्रतापनगर ब्लॉक के कंडियाल गांव में गुलदार ने एक दिव्यांग युवती पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि युवती अपने गांव से निकट के बड़कोट गांव जा रही थी। तभी वहां घात लगाए बैठे गुलदार ने युवती पर जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान किसी तरह युवती गुलदार से जान बचाकर रात में अपने घर कंडियाल पहुंची। परिजनों ने गंभीर हालत में युवती को अस्पताल में भर्ती कराया है।

वहीं युवती पहचान कंडियाल गांव निवासी 24 वर्षीय अंजलि दिव्यांग (मानसिक रूप से विक्षिप्त) पुत्री जगमोहन सिंह के रूप में हुई है। युवती की गंभीर हालत देखते हुए सीएचसी चौंड-लंबगांव से उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। डॉ. आशुतोष ने बताया कि युवती के सिर, गर्दन और बाएं हाथ की कोहनी पर गंभीर चोटें आई है। जिसका प्राथमिक उपचार किया गया। वहीं ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग की है, तो वहीं वन विभाग के अधिकारियों ने लोगों को रात में अकेले घर से ना निकलने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here