सुसाइड नोट में लिखा ‘मैं जीना नहीं चाहती’, फिर अलकनंदा की गोद में समाई युवती!

श्रीनगर। आज शनिवार को पौड़ी जिले के श्रीनगर में 25 साल की युवती द्वारा आत्महत्या का मामला सामने आया है। युवती ने नैथाणा पुल से अलकनंदा नदी में छलांग लगा दी। अलकनंदा में कूदने से पहले युवती एक सुसाइड नोट छोड़कर गई है, जिसमें लिखा है कि मैं जीना नहीं चाहती और अपनी लाइफ से बहुत परेशान हूं।
अपने सुसाइड नोट में युवती ने अपने दोस्तों से उसके परिजनों का ख्याल रखने की बात लिखी है। युवती ने सुसाइड नोट में अपना नाम कविता (कबू) लिखा है। बताया जा रहा है कि युवती खिर्सू क्षेत्र के किसी गांव की थी। पुलिस ने युवती के परिजनों को मामले की सूचना दे दी है। युवती की तलाश में एसडीआरएफ की टीम ने अलकनन्दा नदी में सर्च ऑपरेशन चला रखा है।
परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक कविता घर से डॉक्टर को दांत दिखाने की बात कहकर निकली थी, लेकिन यहां आकर उसने नैथाणा पुल से नदी में छलांग लगा दी। कोतवाल हरिओम चौहान ने बताया कि युवती की खोजबीन के लिए जल पुलिस सहित एसडीआरएफ को लगाया गया है। मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। मामले की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here