देहरादून। प्रदेशभर में आज मंगलवार से 27 फरवरी तक मौसम के खराब रहने के आसार हैं। मौसम विभाग ने देहरादून समेत पांच जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। अन्य जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। मौसम केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि मंगलवार को देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, नैनीताल, बागेश्वर में ओलावृष्टि की आशंका है। जबकि उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, टिहरी, देहरादून व नैनीताल में हल्की बारिश हो सकती है। पर्वतीय इलाकों में भी हल्की बारिश के आसार हैं। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आज मंगलवार से 27 फरवरी तक मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। 23 से 27 फरवरी तक बारिश और बर्फबारी की संभावना है।