उपनल कर्मियों के समर्थन में आज मौन उपवास पर रहे हरदा

देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उपनल कर्मियों के आंदोलन के समर्थन में आज शुक्रवार को मौन उपवास की घोषणा की है। 
हरीश ने कहा कि 15 वर्ष से अधिक समय से सरकारी विभागों में कार्यरत उपनल कर्मियों पर आज भी सेवाकाल की अनिश्चितता की तलवार लटक रही है। ये किसी बाहरी एजेंसी से उपलब्ध करवाए गए नौजवान नहीं हैं। सरकार ने अपनी सुविधा के लिए ये एजेंसी बनाई और उनसे ये नौजवान लिए हैं। उत्तराखंड में तो उपनल कर्मियों के साथ सरकार ही अन्याय कर रही है।
रावत के मुताबिक उनकी सरकार ने उपनल कर्मियों के भविष्य को देखते हुए प्रस्ताव तैयार किया था। यह राजनीति की भेंट चढ़ गया। सरकार पर नैतिक दबाव बनाने के लिये वह देहरादून के आवास पर सांकेतिक मौन उपवास पर रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here