पिंडर घाटी में फैलता जा रहा दावानल, हाथ पर हाथ धरे बैठा है वन विभाग

थराली से हरेंद्र बिष्ट

बारिश न होने के कारण पिंडर घाटी के जंगलों में दावानल लगातार फैलती जा रही हैं। जिससे करोड़ों की वन संपदा को भारी नुकसान पहुंच रहा हैं। इसके बावजूद वन विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा है।

पिछले ढ़ाई माह से अधिक समय से क्षेत्र में ढंग की बारिश न होने के कारण सूखे के चलते यहां के जंगल बेमौसमी दावानल की चपेट में आते जा रहे हैं। पिछले एक सप्ताह के दौरान पहले मध्य पिंडर रेंज थराली के अंतर्गत सूना गांव के आसपास के जंगलों में दावानल ने वन संपदा को भारी नुकसान पहुंचाया। उस पर काबू पाने के बाद गत दिवस से इसी रेंज के अंतर्गत देवसारी, सरकोट के जंगल दावानल की चपेट में आ गए हैं। जो तेजी के साथ एक के बाद दूसरे जंगल को अपने चपेट में लेती जा रही है। मौसम की बेरुखी के कारण जंगलों में वनाग्नि भड़कने की बाबत वन विभाग के पास सर्दियों में जंगलों में लगने वाली आग को बुझाने के लिए इंतजाम नहीं हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here