हरिद्वार : रेल पटरी के पास अर्धनग्न हालत में मिला विदेशी सैलानी, जांच में जुटी पुलिस

हल्द्वानी। आज सुबह धर्मनगरी हरिद्वार में स्थानीय निवासियों ने भीमगोड़ा के हनुमान मंदिर के पास एक विदेशी सैलानी संदिग्ध अवस्था में अर्धनग्न हालत में देखा। जो रेल की पटरी के पास रात से ही बैठा हुआ था। जिसकी सूचना स्थानीय निवासियों ने हरिद्वार पुलिस को दी। हरिद्वार पुलिस और स्थानीय निवासियों ने मिलकर विदेशी सैलानी को कपड़े पहनाए और हॉस्पिटल में लिए इलाज के लिए भेजा। जबकि सैलानी से पूछताछ करने पर वह कुछ भी बोलने की हालत में नहीं था।

शहर कोतवाली इंचार्ज भावना ने बताया कि सुबह के करीब भीमगोड़ा के हनुमान मंदिर के पास सूचना प्राप्त हुई थी कि एक विदेशी सैलानी रेल की पटरी के पास बैठा है, जिसके बाद तुरंत हरकी पौड़ी चौकी से एक टीम भेजी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा कि विदेशी सैलानी ठंड की वजह से बात करने की हालत में नहीं है। उसे स्थानीय लोगों की मदद से सैलानी को वहां से उठाकर रेल की पटरी से दूर किया और कपड़े पहनाए गए। उसके बाद सैलानी को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के मुताबिक यह विदेशी सैलानी कहां का है, इसकी जानकारी अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस सैलानी की जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here