क्रिसमस और नए साल में पर्यटकों के खैरमकदम के लिए औली तैयार, होटलों की बुकिंग फुल

देहरादून। क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए उत्तराखंड पर्यटकों की पहली पसंद ही रहा है। पहाड़ो की रानी मसूरी हो या फिर तालों के राजा नैनीताल दोनों ही जगह जश्न के लिए पर्यटकों की आमद शुरू हो गई है। तो औली भी पर्यटकों के खैरमकदम के लिए तैयार है। नैनीताल और मसूरी में जहां होटल और रिजॉर्ट में 60 से 80 फीसदी बुकिंग हो चुकी हैं, वहीं औली में अधिकांश होटल और लॉज में बुकिंग फुल हो गई है। 22 दिसंबर से लेकर जनवरी के प्रथम सप्ताह तक के लिए पर्यटकों ने होटल बुक कर लिए हैं। नए साल और क्रिसमस को लेकर स्थानीय पर्यटन कारोबारियों में काफी उत्साह बना हुआ है। वहीं वीकेंड के अलावा अन्य दिनों में भी यहां काफी तादात में पर्यटक आ रहे हैं।
औली में इन दिनों पर्यटक बड़ी तादाद में पहुंच रहे हैं। यहां पर पर्यटक चीयर लिफ्ट और रोपवे का आनंद ले रहे है। पर्यटको की बढ़ती तादाद को देखकर होटल मालिकों और अन्य व्यवसायियों के चेहरे खिल उठे है। होटल मालिकों का कहना है कि पिछले दिनों हुई बर्फबारी के बाद यहां पर्यटकों की तादाद बढ़ी है। क्रिसमस और नए साल को लेकर पर्यटको में काफी उत्साह है। 22 दिसंबर से 5 जनवरी तक अधिकांश होटलों में ऑनलाइन बुकिंग हो चुकी है। गढ़वाल मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस में भी 1 जनवरी तक एडवांस बुकिंग हो चुकी है। जबकि उसके बाद कि बुकिंग के लिए होटलों में बुकिंग के लिए इन्क्वायरी कर रहे हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here