त्रिवेंद्र की शालीनता और जनहित के फैसलों के मुरीद हुए हरदा!

  • कहा, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की आपत्तिजनक टिप्पणी पर मुख्यमंत्री की माफी ने और बढ़ाया उनका कद  

देहरादून। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत की आपत्तिजनक टिप्पणी से मचे बवाल के बीच पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र के माफी मांगने के शालीनता और नम्रता भरे रवैये और उनके द्वारा जनहित में किये गये फैसलों की मुक्त कंठ से प्रशंसा के पुल बांधते हुए खुद का कद भी बढ़ा लिया है।

हरीश रावत ने अपने ट्वीट में कहा है कि त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बेहद सूझबूझ का परिचय देते हुए बंशीधर की अमर्यादित टिप्पणी पर जिस तरह एक शालीनता से परिपूर्ण कदम उठाया है, उसकी वह खुले दिल से प्रशंसा करते हैं। इसके साथ ही नर्सिंग प्रशिक्षण प्राप्त  युवाओं और दिव्यांगों के हित में जो फैसले लिये हैं, उनका वह स्वागत करते हैं।   

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here