कांग्रेस हाईकमान के हाथों में होगा टिकट दावेदारों का भाग्य

देहरादून। उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस में टिकट बंटवारा पार्टी हाईकमान करेगी। यानी की अब टिकट के दावेदारों के भाग्य का फैसला अब हाईकमान के हाथों में है। दरअसल मंगलवार को देर शाम पीसीसी में कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत की अध्यक्षता में चुनाव समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें विधानसभा चुनाव के लिए प्राप्त आवेदनों पर चर्चा के बाद सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी आवेदनों को स्क्रीनिंग कमेटी को भेज दिया जाएगा। अब सबकी निगाहें बुधवार को दिल्ली में होने वाली स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक पर है। स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक अगले दो दिन दिल्ली में चलेगी, जिसमें प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व सहित कुछ अन्य नेताओं को भी बुलाया गया है।
बता दें कि प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों के लिए कांग्रेस में करीब 550 दावेदार आगे आए हैं। जिला कांग्रेस इकाइयों एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त टिकट के आवेदनों को प्रदेश चुनाव समिति को भेजा गया है। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में मंगलवार देर शाम प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हुई। इसमें प्रस्ताव पारित कर सभी टिकटों पर निर्णय लेने का अधिकार पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को दिया गया है। प्रदेश चुनाव समिति प्रत्याशियों का पैनल तैयार नहीं करेगी। समिति प्रत्याशियों के संबंध में अपनी लिखित संस्तुति केंद्रीय चुनाव समिति को देगी। दिल्ली में टिकट के संबंध में ही अविनाश पांडेय की अध्यक्षता में गठित प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी की दो दिनी बैठक बुधवार से शुरू होगी। बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत अन्य सदस्य भाग लेंगे। कमेटी टिकट के दावेदारों से उनकी राय भी जानेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here