कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने 15 नवंबर तक निमार्णाधीन कार्यों को पूर्ण करने के दिए निर्देश

  • प्रत्येक 15 दिन में शासन को सौंपनी होगी प्रगति रिपोर्ट

देहरादून। उच्च शिक्षा मंत्री डा धन सिंह रावत ने कार्यदायी संस्थाओं एवं विभागीय अधिकारियों को सरकारी विश्वविद्यालयों एवं डिग्री कालेजों के निर्माणाधीन कार्यों को 15 नवंबर तक पूरा करना के निर्देश दिए। निर्माण कार्यों की हर 15 दिन में प्रगति रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।
उच्च शिक्षा मंत्री ने सचिवालय में डीएमएमसी सभागार में निर्माण कार्यों के संबंध में समीक्षा बैठक की। बताया गया कि वर्ष 2021-22 में राज्य सेक्टर के अंतर्गत 30.85 करोड़ की धनराशि के निर्माण कार्यों के प्रस्ताव मिले। इनमें से शासन ने 8.66 करोड़ की राशि स्वीकृत की। राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) के अंतर्गत 70.78 करोड़ के प्रस्ताव प्राप्त हुए। इनमें से शासन 22.38 करोड़ के प्रस्ताव मंजूर कर चुका है। रावत ने बताया कि राज्य सेक्टर में स्वीकृत धनराशि से सरकारी डिग्री कालेज मालदेवता, रायपुर एवं थलीसैंण में विज्ञान संकाय भवन, मजरा महादेव एवं व्यावसायिक महाविद्यालय पैठाणी में खेल मैदान, राजकीय महाविद्यालय ब्रहमखाल एवं भतरौजखान में भवन निर्माण किया जाएगा। रूसा में ही प्रदेशभर के एक दर्जन कालेजों में विभिन्न निर्माण कार्य स्वीकृत हैं। नियोजन विभाग की विशेष सहायता योजना में राज्य के करीब तीन दर्जन डिग्री कालेजों में निर्माण कार्यों के लिए 71.60 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है। डा रावत ने कहा कि निर्माण कार्यों के लिए धन की कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को दिए गए एक-एक कर निर्माण कार्य की समीक्षा की। धीमे निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।विभागीय मंत्री ने कहा कि निर्माण कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए कार्यदायी संस्थाएं दो शिफ्ट में कार्य कराएं। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा राधा रतूड़ी, सचिव दीपेंद्र चैधरी, उच्च शिक्षा निदेशक प्रो पीके पाठक, अपर सचिव एमएम सेमवाल एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here